टनकपुर क्षेत्र में चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने शारदा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान टनकपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया व जिले के अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे । जिलाधिकारी ने खेतखेड़ा मैं बनी नवनिर्मित शौचालय भवन का परीक्षण किया।वह शारदा नदी से हो रहे भू कटाव का निरीक्षण किया। वह भू कटाव की रोकथाम के निर्देश दिए।इस दौरान जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग थ्वालखेड़ा किरोडा नाले में पुल के प्रस्ताव पास होने की जानकारी दी जिसका जिओ भी हो गया है। थ्वालखेड़ा में किरोडा नाले में भू कटाव का भी जायजा लिया गया । इस दौरान ग्राम गैड़ाखाली में भी भू कटाव व अन्य समस्याओं की जानकारी ली गई । ग्रामीणों द्वारा विद्युत संबंधी कार्रवाई की पूर्ति न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई । साथ ही ऊचौलीगोठ में भी भू कटाव जंगल से हाथी सुरक्षा फैंसी लाइट विकलांग बच्चों के आधार कार्ड तथा नवनिर्मित पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई सड़क का भी निरीक्षण किया गया। सैलानीगोठ क्षेत्र में उन्होंने जल भराव वह भू कटाव क्षेत्रों का दौरा किय ।शारदा से लगे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को तुरंत हल करने का अधिकारियों के आदेश भी दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी के साथ एसडीएम टनकपुर, जल विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित तमाम शासन प्रशासन मौजूद रहे।
