

टनकपुर।चल्थी के पास बेलखेत के दर्जनों गांव को जोड़ने वाला पैदल पुल खस्ताहाल हो गया है। पुल पर बिछाई गई डामर उखाड़ जाने के बाद लोहे की चादर दिखने लगी हैं। जिसके चलते पुल से आवागमन करने वाले लोग आए गड्ढों में पांव पड़ने से आए दिन घायल हो रहे हैं। तथा गड्ढों के आकार बढ़ने पर हादसा भी हो सकता है । नालों व गधेरे को पार करने के लिए पैदल पुल 1993 में बनाया गया था। जिसके बाद अब तक उस पर कोई रिपेयर कार्य नहीं किया गया । स्थानीय लोगों के साथ ही तमाम जानवर भी पुल से आवागमन करते हैं। इस क्षेत्र के अधिकांश लोग घोड़ों से सामान ढोकर अपनी आजीविका चलाते हैं। घोड़े भी इसी पुल से आवागमन करते हैं। कई बार इन गड्ढों में जानवर भी चोटिल हो चुके हैं । ग्रामीण कई बार पुल की हालत सुधारे जाने की गुहार प्रशासन से लगा चुके हैं।, लेकिन अभी तक पुल सुधारीकरण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई है।
परेशान ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर इस पुल की मरम्मत का कार्य किए जाने की मांग भी उठा चुके हैं। समाजसेवी दिनेश बोहरा, गिरिनाथ सिंह व मनोहर ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र पुल की मरम्मत नहीं कराए जाने पर उग्र आंदोलन पर बाध्य होंगे।।






