

टनकपुर। टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 से 31 मार्च तक आयोजित किये गए कैम्प के बाद आज 18 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता के लिए हो गया है।यह टीम भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सभी खिलाड़ियों को सोमवार को किट दी गई।
चयनित खिलाड़ियों के नाम
सुमित चौहान, अरुण पाल, नितेश सिंह, अभिषेक, विजयपाल, शाहनवाज हुसैन, राजीव, आशू कुमार, सूरज नेगी, अकोल भंडारी, जगदीश कुमार, दिव्यांशु गंगवार, ऋतिक राज, नितिन रावत, केशव, बलवंत दानू, अनिल खाती, रईस अहमद
प्रशिक्षण शिविर में भानु प्रकाश,कैलाश जलाल,मुकेश शर्मा,ललित मोहन कुंवर,प्रकाश सिंह,सतीश जोशी, चंद्रशेखर ओली,हीरा गिरी,दीपक कुमार मौजूद रहे।






