टनकपुर शारदा नहर में छलांग लगाने वाली युवती का शव बरामद कर लिया गया है।बीते दिन पूर्व एक युवती के चप्पल मोबाइल के आधार पर युवती द्वारा नहर में छलांग लगाने की आशंका के चलते पुलिस रेस्क्यू टीम द्वारा छानबीन की जा रही थी ।इस दौरान छलांग लगाने वाली युवती का शव आज शारदा नहर से बरामद कर लिया गया है। शव एनएचपीसी पॉवर चैनल के समीप से बरामद हुआ है। बुधवार की शाम को एक युवती ने आत्महत्या के इरादे से शारदा नहर में छलांग लगा ली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शारदा नहर के पास मिले सामान की छानबीन करने पर युवती की पहचान लता मंडल पुत्री बद्री प्रसाद मंडल निवासी चारूबेटा खटीमा के रूप में हुई थी। स्थानीय पुलिस ने लगातार युवती की तलाश शारदा नहर में सर्च ऑपरेशन के द्वारा जारी रखा था। जिसका आज सुबह बनबसा एनएचपीसी पावर चैनल के समीपशव बरामद हुआ। मनिहारगोठ चौकी इंचार्ज तेज कुमार ने बताया कि युवती को शारदा नहर में काफी खोजबीन के बाद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।