

आज ऊर्जा बचाएं भविष्य बचाएं थीम को लेकर बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण चंपावत एवं शिक्षा विभाग चंपावत के सौजन्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।टनकपुर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर निबंध,चित्रकला,वाद विवाद प्रतियोगिताओं पर प्रतिभाग किया।वाद विवाद में केशर सिंह बिष्ट,सोनी बेरी,निबंध में मीना सिंह,आशा जोशी,चित्रकला में शीला जोहार और कंचन मौर्य ने निर्णायक कार्य किया।
वाद विवाद जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिव्यांशी लोहनी तथा कोमल बोहराल तथा सीनियर वर्ग में तनिष्का लोहनी और प्रियांशी विश्वकर्मा का चयन हुआ।
चित्रकला सीनियर वर्ग में सृष्टि प्रजापति और मनीषा तथा जूनियर वर्ग में अभिनव प्रजापति, दीपिका कुमारी तथा निबंध प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में मनीष भट्ट और अंकिता चौड़ाकोटी जूनियर वर्ग में ज्योति जोशी, तरुन कुमार का जिला स्तरीय आयोजन के लिए चयन किया गया।
कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि भविष्य में आनंदमय जीवन जीने ऊर्जा का संरक्षण अतिआवश्यक है।और अक्षय ऊर्जा स्रोतों को अधिकाधिक उपयोग में लाना होगा।प्रभारी प्रधानाचार्य बिनीता जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीलम पांडे जी ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक संदीप कुमार ,विजय कुमार श्रीवास्तव,शिक्षिका बिंदु चंद,मंजू आर्या, हौसला सिंह,ममता बिष्ट,पुष्पा जोशी,सुनैना चंचल और आयोजन समिति के सदस्य टनकपुर ब्लाक समन्वयक पवन कुमार ,त्रिलोचन जोशी,राजेंद्र सिंह बिष्ट, देवेंद्र प्रकाश भट्ट मौजूद रहे।






