भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस भारतीय जनता पार्टी टनकपुर द्वारा जिलाध्यक्ष श्री दीप चंद्र पाठक एवम नगराध्यक्ष श्री पूरन माहरा के संयुक्त नेतृत्व में परम पावन शारदा नदी के तट पर समस्त जनता,पार्टी के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के बीच धूम धाम से मनाया गया ।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर , दीपो की श्रंखला बना कर मां गंगा की आरती के साथ मोदी जी की दीर्घायु होने की संयुक्त प्रार्थना की गई।
उसके पश्चात बीजेपी द्वारा समस्त जनता के मध्य चाय का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दीप चंद पाठक ,नगराध्यक्ष पुरन माहरा ,वरिष्ठ नेता श्री शिवराज कठायत ,बिजेंद्र अग्रवाल , मोहित गाडकोटी,धरमपाल आर्य ,मदन कुमार,विनोद गरकोटी ,विद्या जुकरिया ,हंसा जोशी ,अनिता देवी , ममता गंगवार ,एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।