

आज बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मोहित कनवाल की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बाबा भैरव मंदिर समिति के टैक्सी चालकों व मालिकों द्वारा टनकपुर से पूर्णागिरि तक टैक्सी चलाए जाने का आग्रह किया ।पदाधिकारियों ने कहा कि बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी संचालन समिति को टनकपुर से टैक्सी भरने के लिए स्थाई स्टैंड बनाने की मांग की है। साथ ही इस सत्र में दो टैक्सी यूनियन समिति बनी हुई है जो पहले से बने हुये स्टैंड में टैक्सी भरते हैं । तो एक गाड़ी इस समिति की और दूसरी गाड़ी दूसरी समिति की वाहनों को भरने की अनुमति दी जाए ।साथ ही वाहन स्वामी ने कहा कि कुछ दिन पूर्व गाड़ी भरने के दौरान पदाधिकारियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया जिससे वाद विवाद पैदा हो सकता था। भविष्य में इस प्रकार कोई वाद-विवाद अगर फिर होता है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी संचालन समिति की सभी गाड़ियां पूर्णागिरि रोड में ही संचालित होती हैं जिससे वाहन स्वामी के अजीवीका पर असर पड़ रहा है अतः समिति की मांगो पर गौर किया जाए । इस विषय पर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटीया ने दोनों समितियों टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को एक साथ बैठक समस्याओं को हल करने का का आश्वासन दिया गया ।ज्ञापन देने में अध्यक्ष मोहित कनवाल, गणेश महर कुंदन सिंह, भोपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, तेज सिंह, श्याम सिंह ,नारायण सिंह, लच्छू सिंह ,सहित दो दर्जन से अधिक वाहन स्वामी मौजूद रहे






