

टनकपुर बनबसा बामनजौल आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा अंकिता भंडारी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने कहा कि हम उस बहादुर लड़की के हौसले को सलाम करते हैं । कि उसने अपनी इज्जत को बचाने के लिए अपनी जान गंवा दी ।
और आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम गांव में करती हैं मगर इस जघन्य अपराध की घोर निन्दा भी करती हैं । और हर उस बेटियो के साथ आंगनबाड़ी है जो बाहर निकल के संघर्ष करना चाहतीं हैं । उत्तराखंड मुख्यमंत्री महोदय से हम अनुरोध करना चहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर उस परिवार को और तमाम उन परिवारों को न्याय दें जो आज अपनी बेटियो को बाहर भेजने से डर रहे हैं।
ताकि उस कड़ी सजा के भय से आज के बाद भी अन्य अपराध भी जन्म न लें ।
इस दौरान शोक सभा में👉 ब्लॉक अध्यक्ष
गीता चंद्र, ब्लाक प्रभारी सरोज मोनी ,संगठन मंत्री गोविंदी पंथ,सचिव किरन भट्ट,उपाध्यक्ष गोविंदी मेहता ,कोषाध्यक्ष नीरू बिष्ट ,उपसचिव देवकी सामंत,सरोज चंद, रूपा नाजमा,सुमन चंद पुष्पा चंद, नीता पांडेय, ममता, रजनी बिष्ट चंद्रकांता , गायत्री पंथ, ममता जोशी , बबली चंद, विजयलक्ष्मी,ज्योति सिंह , ज्योति शर्मा, मंजू चंद्रावती , सुशीला चंद हेमा परिहार आदि मौजूद रहे।






