

माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत के अंतर्गत टनकपुर में स्थित डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में दिनाँक- 15 अक्टूबर 2022 को सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से युवाओं हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, काशीपुर तथा राज्य से बाहर की भी प्रमुख औद्योगिक ईकाईयों को आमंत्रित किया गया है। प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा साक्षात्कार एवम शैक्षणिक योग्यता के माध्यम से युवाओं को प्लेसमेंट दिया जाएगा।
पात्र अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपना नवीनतम पासपोर्ट फोटो, बॉयोडाटा, समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, स्थायी निवास प्रमाण-पत्र के साथ 15 अक्टूबर की प्रातः 10 बजे मेला स्थल में उपस्थित होना है, एवं अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा जो मेला स्थल में भी उपलब्ध रहेगा। साथ ही इससे पूर्व भी अभ्यर्थी जनपद की तहसील/विकास खण्ड से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से जनपद चम्पावत के युवाओं को रोजगार हेतु विशेष अवसर प्राप्त हुआ है, क्षेत्र के समस्त युवा रोजगार मेला स्थल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस विशेष अवसर का लाभ उठाएं।






