
चम्पावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मे बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्णतया बंद है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार स्वाला व अमोडी के मध्य दो जगह मार्ग बन्द होने की सुचना है। जिसमें कल सुबह तक भी टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने की संभावना नहीं बन रही है। स्वाला-अमोड़ी के मध्य किलोमीटर 100 में पहाड़ी से मलवा एवं पत्थर लगातार गिर रहे हैं। जिन्हें हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। और लगातार खतरा बना हुआ है। सड़क मार्ग बारिश पर निर्भर है रात्रि में बारिश के चलते फिर टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो सकता है। चम्पावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों पोकलेन ऑपरेटर से खुद की सुरक्षा करते हुए कार्य कीये जाने को कहां हैं।



