टनकपुर। इंजीनियरिंग कॉलेज के तीनों कर्मियों अलप महर ,मोहित गडकोटी ,तनुजा महर की संस्थान में फिर से वापसी हो गई। एसडीएम, नोडल अधिकारी और निदेशक के बीच हुई बैठक में ये निर्णय लिया है। मोहित गडकोटि के स्वास्थ्य में भी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। जिन्हें अभी घर में आराम की सलाह दी है। स्वस्थ होने के बाद कार्य पर लौट सकेंगे।
एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज से एक माह पूर्व निकाले गए स्टॉफ कर्मी मोहित गड़कोटी के शनिवार शाम गलत कदम उठाने से सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम सुंदर सिंह, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अमित अग्रवाल, सीओ अविनाश वर्मा, कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल और कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बैठक में विचार विमर्श किया। नोडल अधिकारी बृजवाल ने बताया कि सीएम धामी के आदेश के बाद तीनों स्टॉफ कर्मियों को संस्थान में फिर से बहाल कर दिया गया है। बताया कि सोमवार से तीनों कर्मचारी काम पर लौट आएंगे। बीते 20 मई को कॉलेज के तीन कर्मचारियों अलप महर, तनुजा महर और मोहित गड़कोटी को अनुशासनहीनता के आरोप में संस्थान से निकाल दिया गया था।