
टनकपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में आम आदमी पार्टी का नौवां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।
आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आप के नगर अध्यक्ष संजय गर्ग ने तथा संचालन नारायण गैड़ा ने की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए गैड़ा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी लोगो के दिलो में लगातार अपनी जगह बनाती जा रही है।जनता कांग्रेस और भाजपा से परेशान हो चुकी है और आगामी चुनावों में निश्चित रूप से जनता आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत देने वाली है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के विधानसभा प्रभारी मदन महर,संजय गर्ग,नारायण गैड़ा,गोविंद महर,बसंत पुनेठा,दिनेश रावत,दिनेश उप्रेती,संगीत शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



