आज सीम चुका मार्ग से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आ रही है।सीम चुका मार्ग पर दो युवक स्कूटी से टनकपुर आ रहे थे इसी दौरान अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे स्कूटी सवार दो युवक हर्षित भट्ट पुत्र /हरीश भट्ट निवासी कार्की फार्म , हिमांशु चंद्र पंत /प्रकाश चंद्र पंत निवासी सितारगंज खाई में जा गिरे /इसमें भाजपा नेता हरीश भट्ट के पुत्र हर्षित भट्ट की रास्ते में ही मौत हो गई। तथा दूसरे युवक बुरी तरह घायल है। डॉक्टर आफताब अंसारी ने बताया कि चोटिल युवक हिमांशु चन्द्र पंत खतरे से बाहर है।दोनों युवक सिम चूका से टनकपुर की तरफ आ रहे थे।वही इस दुखद हादसे के बारे में सुनते ही टनकपुर में शोक फैल गया है । यूवक हर्षित भट्ट के घर में इस खबर से कोहराम मचा हुआ है।