टनकपुर। घर से परेशान यूवती ने लगाई शारदा नहर में छलांग ।खटीमा स्थान की रहने वाली एक युवती ने परेशान होकर जान देने के इरादे से टनकपुर सैलानीगोठ नहर में देर साय छलांग लगा दी काफी खोजबीन के बाद भी उक्त युवती का कुछ पता नहीं चल पाया। मिली जानकारी के अनुसार खटीमा चारूबेटा बंगाली कॉलोनी निवासी 22 वर्षिय लता मंडल पुत्री बद्री प्रसाद मंडल घर से परेशान होकर शारदा नहर में छलांग लगा दी । नहर मे तेज बहाव वह गहराई होने के कारण यूवती का पता नहीं लग पाया। और वह नहर की गहराई में डूब गई। युवती के परिजनों द्वारा स्पोर्ट पर चप्पल पर्स व मोबाइल से उसकी शिनाख्त की गई। इधर कोतवाल चंद्रमोहन ने बताया कि गोताखोर एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों को खोज बिन के लिए लगाया गया है फिलहाल खबर लिखे जाने तक अभी कोई पता नहीं चल पाया है।