
आज दोपहर में टनकपुर के शारदा चुंगी के पास बने शारदा घाट में एक 8 वर्षीय बच्चा अचानक नहाते समय नदी के गहराई में जा गिरा। जिसे समय रहते शारदा घाट पर तैनात जल पुलिस के तैराक रविंद्र पहलवान द्वारा तत्परता दिखाते हुए बच्चे को डुबने से बचा लिया गया। बताया गया कि बदायू, उत्तर प्रदेश से कुछ श्रद्धालु परिवार जनों सहित श्री मां पूर्णागिरी दर्शन को आए थे। परिवार के लोग ऊपर कुछ दूरी पर खड़े थे और श्रद्धालु के 08 वर्षीय बच्चा जो शारदा घाट पर स्नान करते हुए अचानक नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। चम्पावत जल पुलिस के जवान द्वारा सकुशल बाहर निकाल कर बच्चे की जान बचाई गई। जिसका परिजनों ने जल पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।



