खेल। वेस्ट इंडीज में खेले जा रहे विश्व कप के फाइनल मुक़ाबले को जीत भारत ने विश्व कप पर कब्जा कर लिया है।शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला गया,जिसमे भारत इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर भारत पांचवी बार U19 वर्ल्ड कप का विजेता बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में मात्र 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।जवाब देने उतरी भारत की टीम ने निशांत सिंधु और शेख रशीद के अर्धशतक की बदौलत 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।