टनकपुर। टनकपुर के ग्राम ज्ञानखेड़ा के उप प्रधान दीपक पचौली को ज्ञानखेड़ा के ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।मंगलवार 28 दिसम्बर को ज्ञानखेड़ा के ग्राम प्रधान रवि कुमार की उपस्थिति में टनकपुर महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और ज्ञानखेड़ा क उप प्रधान दीपक पचौली को ग्राम प्रधान का पूर्ण दायित्व सौंप दिया गया है।
मालूम हो कि ज्ञानखेड़ा के प्रधान रवि कुमार का चयन वन विभाग में होने के कारण उन्होंने कुछ दिनों पूर्व प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था,जिसके बाद से ग्राम सभा मे प्रधान का पद रिक्त था और अब उप प्रधान दीपक पचौली को प्रधान का दायित्व मिलने से प्रधान पद भर गया है।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रिंकी गुप्ता,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी,वार्ड सदस्य हिमांशु उप्रेती,दिनेश भट्ट,रेनू देवी,रेखा बोहरा,भावना खर्कवाल,गीता कलोनी मौजूद रहे।