आज थ्वालखेड़ा की ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ज्ञापन दिया । ज्ञापान में कहा गया है कि ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा में हर घर नल हर घर जल योजना के तहत पानी की पाइप लाइन व पम्प हाउस का निर्माण कार्य काफी समय से अधूरा पड़ा है। इस समस्या से विभाग को कई बार अवगत भी करा दिया गया है। लेकिन विभाग द्वारा ग्रामीण को झूठे आश्वासन देकर बार-2 ठगा जा रहा है। प्रधानमंत्री हर घर जल हर घर नल योजना के कार्य को 2 साल होने को है और पेयजल निर्माण जहाँ का तहा पडा हुआ है। भीषण गर्मी पडने से जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण ग्रामीणों के अपने निजी हैन्डपम्प भी सूख चुके है। जिससे ग्रामीणों को पाने की पानी अत्यधिक समस्या का सामना करना पढ़ रहा है।विभाग द्वारा ग्रामपंचायत मे इस योजना का अधूरा पड़ा कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करवाये जाने हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा की जाय। जिससे ग्रामीणों की पीने के पानी की समस्या जल्द दूर हो सके। थ्वालखेड़ा में हैंडपम्प सूखने की समस्या कई वर्षों से चली आ रही है। इस समस्या को थ्वालखेड़ा ग्रामीण कई बार पूर्व विधायक व सरकार के सामने अपनी बातें लगातार रखते आ रहे हैं।