टनकपुर -थ्वालखेड़ा ग्राम मे आजकल पानी को लेकर बड़ी भारी समस्या बनी हुई हैं। थ्वालखेड़ा निवासी भूतपूर्व सैनिक सुरेश शर्मा ने बताया कि थ्वालखेड़ा गांव के कई घरों में लगे हैंडपंपों का पानी सूख चुका है। जिस कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है तथा वह लोग सरकारी हैंडपंप पर आश्रित हैं वहां से पानी ढोकर अपने घरों में पहुंचा रहे हैं पानी ढोकर पीना ,नहाना, जानवरों के पानी की पूर्ति की जा रही है साथ ही हर घर नल जल योजना के तहत भी कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है । पूर्व से दिए गए पानी के कनेक्शनों में भी पानी सही समय पर नहीं पहुंच रहा जिससे जनता परेशान हो चुकी है थ्वालखेड़ा ग्रामीणों मैं पानी को लेकर भारी आक्रोश है। पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में सुरेश शर्मा , अर्जुन महर, गिरीश शर्मा, खीम सिंह ,मोहन जोशी, व अनेक ग्रामीण जनता शामिल है।