









तूफान ने मचाया कोहराम कही छत उड़ी तो कही गिरे पेड
कल रात 12:00 बजे आए भयंकर तूफान ने लोगों की नींद उड़ा दी तूफान के दौरान बवंडर की तरह हवाएं चल रही थी। तूफान में हवा का वेग इतना प्रचंड था कि कि मानो सब कुछ उड़ा के ले जाएगा। तूफान मैं बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे आवारा घूम रही गाय को सर छुपाने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही थी।कई पेड़ धराशाई हो गए तो वहीं कई लोगों के घरों की छत उड़ गई और तो और पक्के मकानों की दीवारें तक गिर गई जहां तूफान ने आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचाया है वहीं जनहानि की भी बहुत खबरें आ रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेतखेड़ा में कमलेश व प्रदीप की घर में लगी सीमेंट की चादरों को हवा ने कई मीटर ऊपर उड़ाने के बाद चक्र की तरह घूमाते हुए जमीन पर पटक दिया। जिससे सारी चादर टूट कर बिखर गई। वही मोरपाल, दीपक सिंह की छप्पर उड़ गई। खेतखेड़ा गिरीश टम्टा के पक्के मकान की दीवार गिर गई, खेतखेड़ा शारदा घाट पर माया देवी पुत्री हीरा सिंह द्वारा खोली गई दुकान को तूफान ने बर्बाद कर दी जिससे इन सब को हजारों का नुकसान हुआ है। वही बोरागोठ निवासी गिरीश विश्वकर्मा पुत्र मदन विश्वकर्मा की दुकान की छत उड़ा डाली जिससे उसके अंदर रखें फ्रीज प्रिंटिंग मशीन फोटोकॉपी मशीन, लैमिनेशन मशीन कंप्यूटर भीग जाने से हजारों का नुकसान हो गया। वही टनकपुर के अन्य क्षेत्र से भी तूफान से भारी नुकसान की खबरें मिल रही हैं।कल रात आए तूफान ने लोगों की नींद उड़ा दी है और आगे और तूफान आने की चेतावनी दी जा रही है।






