टनकपुर। राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के विद्यार्थियों का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सुचारू रूप से चल रहा है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन विद्यार्थियों ने शारदा अभियान के तहत जल स्रोतों की सफाई का प्रण लिया। शिविर के छठे दिन पुलिस विभाग की ओर से सीओ अभिनय चौधरी, कोतवाल हरपाल सिंह ने शिविरार्थीयो के मध्य जाकर पुलिस विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्य व पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सीओ अभिनय चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पुलिस भर्ती की प्रक्रिया व उसकी तैयारी के संबंध में आवश्यक जानकारियां भी दी। राजकीय महाविद्यालय बनबसा के प्राध्यापक डॉ दिनेश गुप्ता द्वारा बौद्धिक सत्र के दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जल संरक्षण के तरीकों व स्वच्छ जल के महत्व को बताया। इस मौके पर शिविरार्थीयो द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से छीनिगोठ के ग्राम वासियों को जल प्रदूषण से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही जल स्रोतों को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया।