

चंपावत। चुनाव आयोग के निर्देश “पर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार में खर्च की गई राशि का ब्योरा ऑनलाइन कर दिया गया है।
जिला सभागार में सहायक व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में प्रत्याशियों और अभिकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें नोडल अधिकारी व्यय वरिष्ठ कोषाधिकारी रिचांशु शर्मा ने सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय विवरण को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियो द्वारा दी जा रही जानकारी सही और सत्य होनी चाहिए, ऐसा न होने की स्थिति में प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक लोहाघाट सुबोध कुमार, सहायक व्यय प्रेक्षक चंपावत कौशलेंद्र सिंह समेत प्रत्याशी राकेश वर्मा, प्रत्याशी धीरज लडवाल आदि रहे।






