टनकपुर। विगत 8 अगस्त से लापता हुए टनकपुर गैड़ाखाली नम्बर 4 निवासी प्रेम सिंह रैस्वाल का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। कई दिन बीतने के बावजूद भी रैस्वाल का पता नहीं चलने पर परिजन चिंतित है और अनहोनी की आशंका के चलते लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। परिजनों का कहना है कि अगर स्थानीय पुलिस प्रशासन उनकी मदद करता तो शायद उनका पता चल जाता। रैस्वाल की सकुशल बरामदगी को लेकर आज उनके पुत्र मोहित सिंह रैस्वाल ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि उनके पिता प्रेम सिंह रैस्वाल हरियाणा के हिसार तहसील, आदमपुर, ग्राम बगला में जस्सी का ढाबा में काम करते थे। विगत 8 अगस्त 2022 को आखिरी बार उनके पिता से उनकी बात हुई थी और उसके अगले दिन 9 अगस्त 2022 को किसी व्यक्ति ने गाजियाबाद पुराने बस अड्डे से सूचना दी कि रात में आपके पिताजी आपसे बात करना चाह रहे थे और आपके पिता गाजियाबाद स्टेशन में मिले थे। उनके चेहरे पर चोट के निशान थे और उनकी तबीयत बहुत खराब थी। वह आपसे बात करना चाहते थे, अब पता नहीं कहां चले गए हैं। ज्ञापन में मोहित ने आगे बताया कि 8 अगस्त को ही पिताजी के साथी बोरागोठ निवासी राजू नेगी ने फोन पर बताया था कि पिताजी का मालिक से झगड़ा हुआ था। मोहित का कहना है कि उसके पिता घर आना चाह रहे थे, और उनको काफी चोटें लगी है। बताया कि उन्होंने हरियाणा जिला हिसार में तहसील आदमपुर थाने में सूचना दी है, लेकिन अभी तक पिता का कहीं अता-पता नहीं चल सका है। मामले संज्ञान में आने के बाद एसडीएम कफलटिया ने टनकपुर कोतवाली में बात की। उधर एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा का कहना है कि जहां घटना हुई है उस स्थान से कार्यवाही की जाएगी। वहीं रैस्वाल के परिजनों किसी अनहोनी की आशंका के चलते खासे परेशान हैं और उनकी बरामदगी को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। उधर इस मामले में स्थानीय स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र ही इस मामले में कोई कार्रवाई नहंी की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।