

टनकपुर। चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चंपावत पुलिस का अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम लगाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को देशी शराब के 4800 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने वाहन लदे शराब को सीज कर दिया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदीप मलिक पुत्र सुरेश निवासी मनिहगोठ को बिचई तिराहे के समीप वाहन संख्या UA 07 R/8630 पिकअप में 100 पेटी (4800 पव्वे) अवैध पिकनिक शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि आरोपी संदीप मलिक पुत्र सुरेश के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक त्रिभुवन जोशी, कांस्टेबल कैलाश राम, लाल सिह बोहरा, हरीश नाथ शामिल रहे।






