पैराफिट पर बैठ कर दो युवकों को शराब पीना भारी पड़ गया सी एन हल्द्वानी काठगोदाम स्थित गुलाब घाटी के पास पहाड़ी की है घटना। पैराफिट पर बैठ कर दो युवक शराब पी रहे थे जो नशे की हालत में पैराफिट से कई मीटर नीचे गोला नदी में जा गिरे। पहले दोस्त गिरा उसको बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी खाई में जा गिरा। यह घटना रात 1:30 बजे की है खाई में गिरने के बाद दोनों युवक घायल हो गए। तथा काफी देर तक लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे पर कोई उनकी आवाज नहीं सुन पाया। उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने परिवार जनों से फोन द्वारा संपर्क किया। परिजनों ने तुरंत 108 पर कॉल करके इनको खाई से रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला ।तथा अस्पताल में भर्ती किया गया दोनों को काफी चोटें आई हैं जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक हल्द्वानी डिग्री कॉलेज के पास रहते हैं। दोनों युवक मौज-मस्ती करने के लिए रानी बाग की पहाड़ी पर गये थे। जाम लगाते लगाते दोनों को काफी नशा चड गया तथा नशे में युवक खाई में जा गिरे । और यह हादसा हो गया।