

टनकपुर। टनकपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज मे संचालित हो रहे राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का गुरुवार को समापन हो गया। शिविर के अंतिम दिन चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद,ग्राम प्रधान छीनिगोठ पूजा जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।शिविर के अंतिम दिन शिविरार्थीयो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद शाहिद ने शिविरार्थीयो को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने शिविरार्थीयो को दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीबी सिंह ने शिविरार्थीयो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय टनकपुर के प्राचार्य डॉ नगेंद्र द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीबी सिंह, सह कार्यक्रम अधिकारी सुषमा मक्कड़ और डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अमित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीणों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक रैली का भी आयोजन किया गया और ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।






