टनकपुर क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में कल रात भर बारिश की वजह से पूर्णागिरि जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो चुका है। पूर्णागिरि के बांटना गाढ़ में भारी मलबा पत्थर आने की वजह से सड़क मार्ग बुरी तरह बंद हो गया । जिसमें पीडब्ल्यूडी द्वारा लगातार मलबा हटाया जा रहा है मलबे में कीचड़ मिट्टी पत्थरों के साथ बड़े-बड़े बोल्डर भी आ रहे हैं ।पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग को शाम तक पूर्णतया खोला जा सकता है अभी मलबा जमा ज्यादा होने के कारण एक अन्य मशीन को बुलाई जाएगी ।आपको बता दें इस दौरान बांटनागाढ़ में यात्रियों के वाहन फंसे होने की भी खबरें मिल रही हैं बरसात के सीजन में यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहा है। वही कल रात की अचानक आई बारिश के कारण टनकपुर मार्केट गए हुए ग्रामीण को रात्रि के समय जोखिम उठाकर कीरोडा नाला पार करना पड़ा।