

मूलांक 1- कार्यक्षेत्र में आपका उत्साह बहुत ज्यादा रहेगा जिसकी वजह से सभी का ध्यान आप अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहेंगे। अनावश्यक विवाद तथा मुठभेड़ से दूर रहें।
मूलांक 2- आपको आज धैर्य और संतोष से कार्य करना चाहिए। युवा वर्ग अपने कामकाज को आगे बढ़ाने के लिये पूर्ण प्रयासरत रहेंगे।
मूलांक 3- धन सम्बन्धी एवं व्यापारिक मामलों में अड़चनें आ सकती हैं। मात-पिता का स्वास्थ्य भी चिंता का कारण बनेगा। आपकी कार्य करने की क्षमता कमजोर रहेगी।
मूलांक 4- पिछले कई दिनों से अटके हुए सरकारी कामकाज पूरे हो सकते हैं। काम सामान्य गति से चलेंगे। आपके व्यवहार में विनम्रता आएगी। परिवार में तनाव भरा वातावरण रह सकता है।
मूलांक 5- कोई समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सफलता मिलेगी। आज आपको आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है। चिंता में कमी आएगी।
मूलांक 6- प्रेम-सम्बन्धों में उतार–चढ़ाव रहेगा। खान-पान का विशेष ध्यान रखें । परिवार के साथ खाली समय का आनन्द ले सकते हैं। पति को पत्नी का सहयोग आगे बढ़ाएगा।
मूलांक 7- घर-परिवार में शांति का माहौल रहेगा। आप अपने जीवनसाथी का बहुत सम्मान करेंगे। नौकरी-व्यापार से जुड़े जातकों को लाभ मिलेगा।
मूलांक 8- शत्रु से विजय प्राप्त होगी। आप वाहन आदि धीरे चलाएं, अन्यथा चोट लगने का भय रहेगा। आज आसानी से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। व्यापार या नौकरी में आपके लचीले स्वभाव के कारण बात बन सकती है।
मूलांक 9- घर-परिवार में खुशनुमा वातावरण देखने को मिल सकता है। आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो सकता है। बच्चों से खुशखबरी मिलेगी। यात्रा संभव है।






