गणतन्त्र दिवस 2023 के उपलक्ष्य में जनपद चम्पावत में श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत सहित 07 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मा0 राज्यपालपुलिस पदक से किया जायेंगा सम्मानित।तथा नशे के तस्करों / साईबर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा साईबर अपराधियों द्वारा लोगों से ठगी गयी धनराशि को वापस दिलाये जाने।चम्पावत क्षेत्र मे कानून एवं शान्ति व्यवस्था / यातायात व्यवस्था को बनाये रखने तथा। लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत होटल में हुई अग्निदुर्घटना में लोगों को सकुशल रेस्क्यू किये जाने तथा लोगों को विभिन्न बिषयों के बारें में जागरूक करने पर किया गया सम्मानित ।
श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक
01-श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत
उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा आधार पर) उत्कृष्ट सेवा सम्मान- चिन्ह-
01-श्री विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चम्पावत-
विशिष्ट कार्य हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-
01-उ0नि0श्री हरीश प्रसाद, थाना लोहाघाट
02-श्री बिहारी लाल, मुख्य आरक्षी साईबर सैल, टनकपुर-
03-श्री मतलूब खान, मुख्य आरक्षी 92 ना0पु0, एसओजी, चम्पावत-
04-श्री हेमचन्द्र माहरा, आरक्षी 315 ना0पु0, थाना लोहाघाट, चम्पावत-
05-श्री राजेन्द्र नाथ, लीडिग फायरमैन, FS टनकपुर