आज 8 जून 2023 को टनकपुर के मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी पहुंची । भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। नोडल अधिकारी श्री केदार सिंह बृजवाल ने स्वागत अभिनंदन करते हुए टनकपुर में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने गीता धामी के समक्ष पेयजल, बाढ़ सुरक्षा, उचौलीगोठ में मोबाइल टावर, वह बांटना गाढ से सुरक्षा किरोड़ा नाला में पुल , खेत खेड़ा में मिनी ट्यूबवेल व शिव मंदिर का निर्माण कार्य ,सुखीढाग में बैंकिंग,आयुष्मान कार्ड, वर्षा काल के दौरान टीन सेड शमशान घाट, अंडर ग्राउंड बिजली लाइन, बनबसा खेल मैदान,सड़क लगातार हो रही बिजली की कटौती सहित तमाम समस्याएं रखी। साथ ही ग्रामीण नित्यानंद भट्ट ने उचौलीगोठ में स्नान घाट के निर्माण कार्य होने का आभार भी व्यक्त किया । श्रीमती गीता धामी ने अनेक समस्याएं सुनी जिनका जल्द समाधान किए जाने का गीता धामी ने आश्वासन दिया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने गीता धामी का जोरदार स्वागत किया। मंच का संचालन मंडल महामंत्री पूरन मेहरा ने किया। यहां नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, रोहिताश अग्रवाल, कलावती कापड़ी, हंसा जोशी, पूजा टम्टा, ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, नरेश सकारी , गिरीश जोशी ,नित्यानंद,आदि रहे।