

नवरात्रों में 60,000 श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन 51 बाती की जलाई गई थी अखंड ज्योत
पूर्णागिरि धाम में शारदीय नवरात्रि में साठ हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन करने का अनुमान लगाया है पूर्णागिरी मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि पूर्णागिरि धाम में लोग दूर-दूर से मां के दर्शन को पहुंचे जिसमें उत्तराखंड उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब राज्य व नेपाल देश आदि से श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए इस दौरान मेले में शांतिपूर्वक भक्तों ने मां के दर्शन किए हैं मगर अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही जिससे व्यापारियों में कुछ निराशा बनी हुई है वहीं उन्होंने बताया कि हरिओम टुन्नास वाले स्थान पर गुरु पुरान चंद तिवारी व मंदिर समिति सदस्यों द्वारा51 बाती की नवरात्रों में अखंड ज्योत जलाई गई थी तथा नवदुर्गा समाप्ति पर भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी किया गया था। इस नवरात्रि में मां के आगे अखंड ज्योत जलाने में पूरन चंद तिवारी कृष्णानंद पांडेय नारायण दत्त जोशी पीयूष तिवारी भानु तिवारी आदि अनेक पुजारियों ने सहयोग दिया।






