

टनकपुर। टनकपुर मे काली कुमाऊं पर्यावरण एवं नदी विकास समिति के सदस्यों ने नदी किनारे बसे क्षेत्रो में चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यो मे तेजी लाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपते हुए समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी से कहा कि शारदा नदी के किनारे बसे टनकपुर क्षेत्र के गांव गैंडाखाली,उचौलीगोठ, खेतखेड़ा,बसानीगोठ मे भारी भू-कटाव की स्थिति बनी हुई है।समिति के सदस्यों का कहना है कि इस वर्ष नदी का रुख ग्रामीण क्षेत्रो की ओर है और सुरक्षा कार्य किया जाना अति आवश्यक है। दिए हुए ज्ञापन के माध्यम से समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन द्वारा गैंडाखाली,बसानीगोठ मे मात्र चार वायरक्रेट लगाए गए हैं,जो कि नाकाफी है।समिति से जुड़े लोगों ने सुरक्षा कार्यो मे तेजी लाने की मांग की है।
ज्ञापन में समिति के अध्यक्ष नवीन पांडेय, सचिव पुष्कर सिंह,मोहन जोशी, राधिका,कमला देवी,सूरज गोस्वामी व अन्य लोगो के हस्ताक्षर हैं।






