

टनकपुर। पहली नवरात्रि को अपनी मां के साथ दर्शन करने आये चार वर्षीय बालक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। काशीपुर के गिन्निखेड़ा निवासी मंजू देवी दो अप्रैल को अपने चार वर्षीय पुत्र विरेश के साथ मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आई थी । मंजू देवी ने बताया कि जब वो पूर्णागिरि दर्शन कर वापस लौट रही थी तब उसे अज्ञात व्यक्ति ने चाय पिलायी थी,जिसके बाद वो बेहोश हो गई थी, जब वह होश में आई तो उसने खुद को टनकपुर चिकित्सालय में पाया। इस दौरान उसका चार वर्षीय पुत्र गायब हो गया।






