

टनकपुर। जंगल की सीमा से लगे टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ मे मंगलवार की देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है।मंगलवार को देर रात करीब 3बजे छीनिगोठ मे हाथियों ने गांव में आकर विमला देवी पत्नी स्व० कैलाश चन्द्र जोशी तथा शांति देवी पत्नी निर्मल जोशी के खेतों में आकर फसल को नष्ट कर दिया साथ ही गौशाला को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।हाथियों द्वारा मचाये गए इस उत्पात मे ग्रामीणों की भी जान खतरे में आ गई थी और ग्रामीणों ने जैसे तैसे खुद को बचाया।
हाथी के उत्पात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी से निवेदन किया है।






