टनकपुर। टनकपुर मे इन दिनों मां पूर्णागिरि मेले के चलते बड़ी संख्या में लोगो की आवाजाही हो रही है।अत्यधिक भीड़ होने के कारण टनकपुर मे सड़क हादसों में भी बढोत्तरी देखी जा रही है।सोमवार की देर शाम भी टनकपुर मे ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला जहां वाहन की चपेट में आने से 3 वर्षीय बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिल्की(3) पुत्री राधेश्याम निवासी उझानी(बदायूं) उत्तर प्रदेश को सोमवार शाम एक मोटरसाइकिल से टक्कर लग गई,जिसके बाद वो गम्भीर रूप से घायल हो गई।आनन-फानन में परिजन बच्ची को टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में लाये जहां बच्ची की स्थिति को गम्भीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
डॉ उमर ने बताया कि बच्ची के सिर में गम्भीर चोट लगी है और उसके सिर की हड्डी में फ्रेक्चर है।