


दिनांक 16 /5/23 को ग्राम पंचायत नायकखेडा में ओम महिला कलस्टर में जुड़े समूह के साथ उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखा टनकपुर द्वारा वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन कर बैठक की गई । जिसमें यू.जी.बी. शाखा प्रबंधक श्री नरेंद्र सिंह अधिकारी ,आर.बी.आई के सहायक महाप्रबंधक श्री दिग्विजय सिंह सजवान एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दीपक शर्मा द्वारा उक्त जागरूकता शिविर में महिलाओं को बैंक के वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा महिलाओं को बैंक से लोन निकालने तथा जमा करने की भी जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि महिलाएं पहले से अधिक जागृत वह आत्मनिर्भर दिखाई दे रही है। इस दौरान पीआरपी कमला महर ,अध्यक्ष माया महर,सचिव सीमा सिंह, लेखपाल कंचन तथा कलस्टर की सभी महिलाएं उपस्थित थी।



