
खबर नैनीताल जनपद के अंतर्गत लाल कुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखता के संजय नगर प्रथम में से आ रही है। जहां हाथी ने एक युवक पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। बताया गया कि बुधवार की रात बिंदुखता के संजय नगर 2 निवासी केदार पाठक रात के 10:00 बजे रोजाना की भांति पेपर मिल लालकुआं से घर लौट रहे थे अचानक एक दुकान से थोड़ा आगे जंगली हाथी ने केदार पाठक पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए । जिनको हल्द्वानी के साईं अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस घटना से स्थानीय क्षेत्र मैं हड़कंप मच गया वन क्षेत्राधिकारी गोला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि बिंदुखता के ग्रामीणों पर हाथी से हमले की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है तथा वह खुद घायल का हाल जानने हल्द्वानी जा रहे हैं और या खबर सुनते ही वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है वह क्षेत्र में वन विभाग की गश्त भी बढ़ा दी गई है साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



