

टनकपुर -कल रात हुई तेज बारिश के कारण टनकपुर में केरोडा नाला उफान पर आ गया जिससे ग्रामीणों व पूर्णागिरी मां के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। कीरोडानाला में पहाड़ों में हुई तेज बारिश के कारण जल सुबह 5:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक उफान पर रहा जिससे 4 घंटे पूर्णागिरि सड़क मार्ग बंद रहा वही पूर्णागिरि सड़क मार्ग में पड़ने वाले बाटनागाड में भी मलबा वह बड़े-बड़े पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया । इस दौरान यात्रियों की एक कार स्विफ्ट डिजायर भी मलबे में जा फंसी जिसे पीडब्ल्यूडी के कर्मचारीयो द्वारा समय रहते निकाल दिया गया यात्रियों को कोई नुकसान ना होने की खबर है।पहाड़ी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण शारदा नदी का भी जलस्तर बढ़ चुका है जिसमें मैला व मटमैला पानी आ रहा है। बरसात का सीजन आते ही लोगों मैं शारदा से भू कटाव वह किरोडा नाले के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए परेशानी व डर शुरू हो जाता है। शारदा नदी का जलस्तर 2 दिन के भीतर 21,000 से बढ़कर 46,000 क्यूसेक पहुंच चुका है।



