
मेरठ. जिस तरह महाभारत काल में कौरव पांडव के बीच हुए शतरंज में पांडवों ने द्रौपदी को दांव पर लगा दिया था और उसको हार गए उसी तरह उत्तर प्रदेश के मेरठ से रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. खबर है कि यहां एक शराबी शख्स जुए में अपनी पत्नी को ही हार गया. आरोप है कि शख्स जुए में हारने के बाद घर आकर अपनी पत्नी पर दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव देने लगा. वहीं, विरोध करने पर शख्स ने अपने पत्नी के साथ मारपीट भी की. इसके बाद महिला ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये घटना शहर के लिसाड़ी गेट के पूर्वा अहमदनगर की बताई जा रही है. महिला ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले हुई थी. उसका पति नशे और जुए का आदि है. वह अपने दोस्तों के साथ अक्सर जुआ खेलता रहता है।आज जब वह नशे में घर आया तो बोला कि मैं जुए में अपने दोस्त से तुझे हार गया हूं, वह तुझे लेने आ रहा है. उसके पास चली जाओ. किसी तरह खुद को बचाकर पुलिस स्टेशन पहुंची ।महिला ने बताया कि जब उसका पति जबरन अपने दोस्त से संबंध बनाने पर जोर देने लगा तो किसी तरह वह बचकर थाने पहुंच गई।
उधर लसेड़ी थाने के पुलिस अधिकारी ने महिला को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस की एक टीम उसके पति से संपर्क साधने में जुटी हुई है. महिला के पति से बात करने पर ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.



