टनकपुर। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत टनकपुर के पिथौरागढ चुंगी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 7 दिवसीय सूर्य नमस्कार शिविर का मंगलवार शाम को समापन हो गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ जोशी ने बताया कि स्वतंत्रता के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित शिविर में बच्चो को सूर्य नमस्कार का प्रशिक्षण दिया गया,साथ ही सनसाई सुंदर सिंह द्वारा बच्चो को कराटे प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस मौके पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ जोशी, सनसाई सुंदर सिंह,ऋचा सुतेडी,आचार्य महेश पांडेय,आचार्य हरीश पन्त,वी के जोशी, निधि सुतेडी,सूरज बिष्ट,प्रार्थना जोशी,वैष्णवी जोशी व अन्य बच्चे शामिल रहे।