

टनकपुर। चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के नजदीकी गांव बस्तिया से एक युवक के सल्फास ख़ाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने की खबर आई है।बस्तिया गांव के रहने वाले युवक केसर सिंह (40) पुत्र लाल सिंह ने रविवार सुबह अचानक जहर ख़ाकर आत्महत्या का प्रयास किया।परिजनों द्वारा इसकी सूचना 112 पर दी गयी जिसके बाद पुलिस एम्बुलेंस के माध्यम से उसे टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टर आफताब आलम द्वारा युवक का इलाज किया गया।होश में आने के बाद युवक घर जाने की जिद करने लगा और हालत स्थिर होने के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिछले लंबे समय से काम न मिलने के कारण वो परेशान हो गया था जिस कारण उसने यह कदम उठाया।






