

टनकपुर। टनकपुर के पंकज शर्मा सरस्वती शिशु वाटिका मे कक्षा 5 में पढ़ने वाले 3 विद्यार्थियों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुए है।विद्यालय में पढ़ने वाली
छात्रा दीपांशी पुत्री स्वर्गीय मोहित कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 टनकपुर , माही तिवारी पुत्री घनश्याम तिवारी निवासी नायकगोठ एवं आर्यन गहतोडी पुत्र रवीश चन्द्र गहतोडी निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 5 का राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट के लिए चयन हुआ है। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन व अभिभावकों को दिया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या शान्ति भट्ट, हरीश पन्त, विनय पाठक, रेखा पाण्डेय, तारा मेहरा, रेखा पाण्डे, ज्योति, आरती, आशा, पार्वती बिष्ट सहित विद्यालय प्रबन्ध समिति में व्यवस्थापक राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रीति टंडन, अध्यक्ष प्रकाश मुरारी, गुरुचरण लाल शर्मा, अतुल शारदा, विद्या जुकरिया, पुष्पा मुरारी आदि सभी ने बच्चों को उनकी सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।






