

देहरादून। प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में एक बार फिर से सेमेस्टर प्रणाली लागू की जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशक
डा. संदीप शर्मा के मुताबिक 120 सरकारी एवं 20 अशासकीय महाविद्यालयों में इसी शिक्षा सत्र से इसे लागू किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी एवं अशासकीय महाविद्यालयों में पूर्व में स्नातक स्तर पर सेमेस्टर सिस्टम लागू था, लेकिन नवंबर 2019 में कुछ छात्र संगठनों की ओर से इसका विरोध किया गया था। छात्रों के इस विरोध को देखते हुए शासन की ओर से सेमेस्टर सिस्टम को बंद कर वार्षिक प्रणाली को लागू किए जाने का आदेश किया गया था। आदेश में कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों, दून विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में सेमेस्टर सिस्टम से परीक्षाएं होंगी, जबकि अन्य सभी महाविद्यालयों में वार्षिक प्रणाली लागू की जाएगी।






