

नई दिल्ली। शहीद हुआ ज़ूम, जूम को ऑपरेशन के दौरान एक कमरे में भेजा गया जहां आतंकवादी छिपे थे वहां उसे दो गोली लगी। भारतीय सेना का बहादुर कुत्ता जूम गुरुवार को शहीद हो गया। आज शुक्रवार को श्रीनगर स्थित चिनार कोर मुख्यालय पर सैन्य अधिकारियों और उसके साथियों ने जूम को श्रृद्धांजलि दी। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सेना के जवान और अधिकारी जूम को नमन कर रहे हैं। यही नहीं जूम के साथी कुत्ते भी उसे श्रद्धांजलि देते हुए नतमस्तक हो जाते हैं। इसके बाद अधिकारियों के एक इशारे पर कुत्ते दो पैरों पर खड़े होकर अपने बहादुर साथी जूम को ट्रिब्यूट देते हैं।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए जूम की 72 घंटे के इलाज के बाद गुरुवार को श्रीनगर के 54 एडवांस फील्ड वेटरनरी हॉस्पिटल (एएफवीएच) में मौत हो गई थी। इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, 9-10 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जूम भी इसका हिस्सा था। ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों ने जूम को एक घर में भेजा, जहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जूम ने आतंकियों की पहचान की और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे दो गोलियां लगीं। जख्मी होने के बावजूद वह आतंकियों से लड़ता रहा, जिसके चलते जवानों ने आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इस एनकाउंटर के दौरान 2 जवान भी घायल हुए थे। जूम को आखिरी सलामः आतंकियों से लड़ते-लड़ते शहीद हुआ भारतीय सेना का बहादुर कुत्ता जूम! गोली लगने के बाद भी लड़ता रहा, 2 आतंकियों को मारने में की मददजूम को सोमवार को वेटरनरी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। यहां तीन दिनों से उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह 11:45 बजे तक वह बेहतर महसूस कर रहा था, लेकिन 12 बजे के करीब वह अचानक हाफने लगा और दम तोड़ दिया। जूम के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उसे श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। लोग उसकी बहादूरी का बखान करते हुए तस्वीर शेयर कर उसे श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।।






