

नई दिल्ली। यह रिश्ता क्या कहलाता है मैं संजना का रोल अदा करने वाली और बिग बॉस 11 जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या कर ली है। वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं, जहां उनके घर में उनकी लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएस अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है।
जानकारी के अनुसार वैशाली ठक्कर ने इंदौर के साईं बाग स्थित अपने घर पर फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची लोकल पुलिस ने वैशाली के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। शुरुआती जांच में पुलिस ने लव अफेयर के कारण सुसाइड करने के शक में इसी एंगल में जांच शुरू कर दी है। वैशाली ने सुसाइड नोट में क्या लिखा हैए इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वैशाली ठक्कर ने स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इस शो में वैशाली ने संजना का रोल प्ले किया था। इसके बाद वैशाली ये वादा रहा, ये है आशिकी, ससुराल सिमर का, सुपर सिस्टर, लाल इश्क और विष और अमृत जैसे कई टीवी शोज में नजर आई हैं। सुसराल सिमर का 2 में अंजलि भारद्वाज का रोल प्ले करने पर इन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी मिल चुका है। आखिरी बार वैशाली साल 2019 के शो मनमोहिनी में नजर आई हैं। बता दें कि वैशाली उज्जैन शहर के महिदपुर की रहने वाली हैं, जो पिछले एक साल से इंदौर में रह रही हैं।






