
अमरीका (के एस भारत/सम्पादक विरेन्द्र चड्ढा) रविवार
अमरीका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम के लिए सामग्री और प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने पर चीन की तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमरीकी विदेश विभाग ने कहा है कि ये प्रतिबंध वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। चीन पाकिस्तान के सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम में हथियारों और रक्षा उपकरणों की प्रमुखता से आपूर्ति करता रहा है। अमरीका ने जिन तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है वे हैं- जनरल टेक्नॉलोजी लिमिटेड, बीजिंग लुओ टेक्नॉलोजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और चांगझाउ उटेक कंपोजिट कंपनी लिमिटेड। पाकिस्तान द्वारा अबाबील बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र प्रणाली का प्रक्षेपण करने के कुछ दिनों बाद ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।



