नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं युवकों को किया गिरफ्तार। दोनों युवक पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में थे। मगर स्वतंत्रता दिवस से पहले खुफिया एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रही है और यही कारण है कि आए दिन बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। अभी हाल ही में जहां यूपी से आतंकी संगठन से जुड़ा एक युवक गिरफ्तार किया गया था। वहीं राजस्थान पुलिस की खुफिया एजेंसी ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से एक आरोपी ने पाकिस्तानी हैंडलर को कई कंपनियों के सिम कार्ड मुहैया कराए थे। तथा दूसरा सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजता था। आरोपियों की पहचान भीलवाड़ा निवासी नारायण लाल गदरी (27 साल) और जयपुर कुलदीप शेखावत (24 साल) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि नारायण लाल गदरी पाकिस्तानी हैंडलरों को कई कंपनियों के सिम उपलब्ध करवाता था। जिनका इस्तेमाल पाकिस्तानी हैंडलर सोशल मीडिया अकाउंट चलाने के लिए करते थे। वहीं कुलदीप शेखावत पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था। वह सेना के जवानों से सोशल मीडिया पर दोस्ती करता था। फिर उनके गोपनीय सूचना हासिल करता था। दोनों आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर से जासूसी करने के लिए मोटी रकम ले रहे थे। थे।