

कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत मे कमी होने से जनता को कुछ राहत मिली है।बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। हर दिन दैनिक सामानों के बढ़ते रेट आम जनता के बजट को हिला देते है। महंगाई से आज थोड़ी सी राहत मिली है आज साल का 11 वां महीना शुरू होते ही शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दामो में कटौती करते हुए गैस सिलेंडर 115 रुपये सस्ता कर दिया गया है। लेकिन आपको बता दें कि यह कटौती कमर्शियल एलपीजी गैस के दामो में की गई है. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर पुराने रेट पर ही बिक रहा है,14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामो में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के प्राइस में बदलाव हुआ है। चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर के नई प्राइस- (19 किलो)
दिल्ली में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा.
कोलकाता में 113 रुपये की कटौती के बाद यह 1846 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा.
मुंबई में 115.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा.
चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती के बाद यह 1893 रुपये की जगह यह 2009.50 रुपये में मिलेगा.
घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस- (14.2 किलो)
दिल्ली- 1053 रुपये
कोलकता- 1079 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये






