
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल में संसद सदस्यों की बैठक में सांसद अजय टम्टा के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष दीप पाठक ने प्रतिभाग किया ।माननीय सांसद अजय टम्टा की ओर से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के समक्ष उठाई टनकपुर रेलवे स्टेशन सम्बन्धी कई जनहित की मांग। जिसमें बागेश्वर रेल लाइन , टनकपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां पूर्णागिरि रेलवे स्टेशन, रेलवे द्वारा तोड़े गए झुग्गी झोपड़ी के लोगों के समस्याओं का समाधान उचित व्यवस्था , टनकपुर नगर के बीचो बीच रेलवे क्रॉसिंग से होने वाले जाम की परेशानियों से निजात दिलाएं जाने, काठगोदाम रामनगर टनकपुर से दक्षिण भारत तक ट्रेन यात्रा शुरू की जाए, टनकपुर बनबसा रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर पास में हुए जलभराव से बच्चों में डूबने का भय व उचित कार्रवाई संबंधी अनेक विषयों और समस्याओं पर चर्चा की।सांसद जी का क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए होने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की बैठक में प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधि बनाकर भेजने के लिये जिला अध्यक्ष दीप पाठक ने सांसद अजय टम्टा जी का आभार भी व्यक्त किया। और जिला अध्यक्ष दीप पाठक ने आशा जताई की माननीय सांसद जी के नेतृत्व में उक्त मांगे जल्दी पूरी होंगी।





