लोगों को हंसा हंसा कर मशहूर हुए राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे।भारत के मशहूर कॉमेडियन गजोधर भईया के नाम से सबके दिलों में राज करने वाले राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। पिछले माह 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी । इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया, वहां उनका इलाज चल रहा था ,बीच मे खबरे आई कि उनका ब्रेन डेड हो गया, हालत में सुधार न होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। इलाज के दौरान उनकी तबीयत में सुधार की खबर आई थी लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर आई।
आपको बता दें कि पिछले माह राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल में रुके थे और वहीं के जिम में वह वर्कआउट कर रहे थे । वर्कआउट के दौरान उनकी की तबीयत बिगड़ गई थी और वही ट्रेडमिल पर गिर गए थे, इसके बाद राजू को तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया जहां कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में उनका इलाज चल रहा था।